नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अपने भाई और पार्टी के उपाध्यक्ष आनंद कुमार पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा।
मायावती ने कहा कि बीजेपी को वंचितों को आगे बढ़ने से तकलीफ होती है। बीजेपी को अपनी ओर भी झांककर देखना चाहिए। चुनाव के दौरान 2000 करोड़ से ज्यादा बीजेपी के खाते में आए, लेकिन इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने सन् 2003 में भी आयकर व सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अन्त में काफी संघर्ष के बाद मा. सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला।
— Mayawati (@Mayawati) July 18, 2019
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करके भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। मायावती ने लिखा, ‘ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने सन् 2003 में भी आयकर व सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अन्त में काफी संघर्ष के बाद मा. सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला।’