Chandra Babu Naidu : आंध्र-प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के एक बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। उन्होंने तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार के दौरान मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवर का वसा मिलाया जाता है। वही प्रसाद लड्डू के रूप में तिरुपति में चढ़ाया जाता था।
चंद्रबाबू नायडू ने किया बड़ा दावा
रिपोर्ट्स के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने NDA विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए करते हुए दावा किया की तिरुपति में प्रसाद के लिए बनाए जाने वाले लड्डू में घटिया सामग्री मिलाई जाती थी। इसमें घी की जगह जानवरों का वसा यानि फैट मिलाया जाता था। उन्होंने आगे बताया कि “अब तिरुपति के प्रसाद में शुद्ध घी का उपयोग किया जा रहा है। हर चीज का ख्याल रखा जाता है। मंदिर में हर चीज को सैनिटाइज किया गया है।
आरोप पर YSR कांग्रेस का पलटवार
वहीं सीएम चंद्रबाबू नायडू के इस बयान पर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। YSRCP के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद YV सुब्बा रेड्डी ने कहा कि “चंद्रबाबू नायडू ने दिव्य मंदिर की पवित्रता और करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को नुक्सान पहुंचाकर बड़ा पाप किया है। चंद्रबाबू नायडू की मंदिर के प्रसाद को लेकर की गई टिप्पणी बेहद घटिया है। मनुष्य के रूप में जन्मा कोई भी इस तरह के आरोप नहीं लगाता है। एक बार फिर से यह साबित हो गया कि चंद्रबाबू नायडू कुछ भी गलत करने से नहीं हिचकिचाएंगे। ” YV सुब्बा रेड्डी ने आगे कहा कि “वह और उनका परिवार भक्तों की आस्था मजबूत करने के लिए इस मामले में शपथ लेने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने चंद्रबाबू नायडू को भी शपथ लेने की चुनौती दी। ”