नई दिल्ली : आपने बचपन में शेर चूहे बिल्लियों की कहानियां सुनी होंगी और सुनकर हमें उस वक्त बहुत अच्छा लगता है और कहा जाता है शेर से भी ज्यादा तेज रफ्तार शिकार की चीते की होती है ऐसे ही इस बीच सोशल मीडिया पर एक चीते का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चीता एक शाही (Cheetah and Porcupine fight) का शिकार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन चीते का ये शिकार करना उस पर भारी पड़ जाता है , वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चीते की नजर शाही पर पड़ जाती है. उसके बाद चीता शाही का शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम हो जाता है।
इस वीडियो को भारतीय वन विभाग के अधिकारी जगन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और वीडियो में देख सकते है (Cheetah and Porcupine fight)जैसे ही चिता शाही पर हमला करने की कोशिश करता है उतने में शाही अपने कांटों से चीते पर धावा बोल देती है वीडियो में चिता कई बार अपनी जान बचाने की कोशिश भी करता है लेकिन वो नाकाम रहता है और शाही उसे अपना शिकार बना लेता है।
Every Living organism will hav some Defence Mechanism, Watch Porcupine here @dfoatp @drqayumiitk @NaturelsLit @Iearnsomethlng @RandeepHooda #wildlife #selfdefense #forest #wildanimal pic.twitter.com/AGJtDWKpkz
— Jagan R IFS (@IfsJagan) July 31, 2020
वीडियो वायरल होने के बाद से अब तक चार हजार 400 से ज्यादा बार देखा जा चुका है,साथ ही इस वीडियो को 500 के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं और 65 बार से ज्यादा रिट्वीट किया जा चुका है वीडियो देख सभी यूजर्स अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे …वडियो को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, वाह! साही का तरीका मुझे काफी अच्छा लगा. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा- चीते के सामने साही ने हार नहीं मानी।