अमेरिका रूस के बाद चीन तीसरा ऐसा देश जिसने अब तक चांद पर अपने यान उतारने में कामयाब रहा। अगर भारत के चंद्रयान की बात की जाये तो चंद्रयान-1 को चंद्रमा की परिधि में ही रख कर अध्ययन किया गया उसे सतह पर नहीं उतारा गया ।
चीन के द्वारा चंद्रमा पर उतारे गये स्पेसक्राफ्ट का नाम चांगी-4 है जिसको चीन चंद्रमा के पिछले हिस्से में उतारने जा रहा है। और चीन ये करने वाला ऐसा पहला देश होगा। क्योंकि चांद के इस हिस्से में अधेरा है और इस यान के आसरे चीन के वैज्ञानिक खनिजों का अध्ययन करेंगे और यहां पर बर्फ के रूप में पानी जमा है इसलिए यहां जीवन होने की संभावना बेहद प्रबल है।
अगर बात की जाये भारत के मंगलयान की तो इस महीनें के अंत तक इसरो चंद्रयान-2 चंद्रमा पर उतारने की तैयारी में है । चंद्रयान उतारने वाला भारत अमेरिका रूस चीन के बाद चौथा देश होगा । खबर ऐसी है कि साल के अंत तक चीन एक और चांग ई-5 यान चंद्रमा पर उतारने की योजना बना रहा है ।