Sukhdev Singh Gogamedi: राजपूत सेना करणी के चीफ सुखदेव सिंह करणी गोगामेड़ी का आज उनके पैतृक गांव में दाह संस्कार होगा। करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार गुरुवार यानी आज किया जाएगा। यह फैसला जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज के नेतृत्व में लिया गया। दरअसल, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज के नेतृत्व में बुधवार को परिवार की तरफ से स्थानीय विधायक और सर्व समाज के नेताओं ने एक बैठक की। जिसमें सुखदेव सिंह के परिवार की कई मांगों पर विचार विमर्श कर, उनकी मांगें मानी गयी। साथ ही बता दें कि, इस संबंध में करणी सेना राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मंडोली ने कहा कि “सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता है लेकिन स्पेशल कंडीशन में हो सकता है। इस बारे में कलेक्टर से बात की गई है। पोस्टमार्टम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कल दाह संस्कार उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में होगा।”
शीला शेखावत ने लगाए गंभीर आरोप
गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा, जब तक आरोपी का ‘एनकाउंटर’ नहीं हो जाता, तब तक समुदाय के लोगों को वहां से नहीं हटना चाहिए। शीला शेखावत ने लोगों को वहां से नहीं हटना चाहिए। शीला शेखावत ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आरोपियों को 72 घंटे में गिरफ्तार करने और ढिलाई के दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का लिखित आश्वासन दिया गया है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंचने को कहा, शीला शेखावत ने श्याम नगर थाने में दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि, उनके पति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी को तीन पत्रों के जरिए जानकारी दी थी कि उन्हें जान का खतरा है। लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया।