CM Yogi Ayodhya Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की निरीक्षण करने मंगलवार पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री का राजकीय जहाज सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर उतरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यात्रा का मुख्य उद्देश्य 22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा करना है।
क्या कुछ रहा कार्यक्रम
सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अलावा अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कंट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम की ओर से निर्माणाधीन टेंट सिटी आदि के निरीक्षण करने के बाद वह आयुक्त कार्यालय में दोपहर दो बजे से विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ फिर उसके बाद संतों के साथ बैठक करेंगे। दोनों बैठकों के बाद एयरपोर्ट से सायं उनका वायुयान लखनऊ के लिए उड़ेगा।