जनतंत्र न्यूज़ चैनल पर विज्ञापन के लिए आज ही सम्पर्क करें

Uttar-Pradesh: ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’, बांग्लादेश को लेकर CM योगी का बड़ा बयान 

CM Yogi From Agra : जन्माष्टमी के मौके पर सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि 'हम बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे'। बांग्लादेश में देख रहे हो न क्या हो रहा है?

CM Yogi From Agra : आज जन्माष्टमी के मौके पर सीएम योगी ने आगरा के ताजगंज में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने दुर्गादास राठौर के बारे में बात करते हुए राष्ट्र को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता है। यह तभी संभव है जब हम सभी एक होंगे। अगर हम ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘बांग्लादेश में देख रहे हो ना क्या हो रहा है। हमें इस तरह की गलती नहीं करनी है। हम सभी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

औरंगजेब को लेकर दिया बयान 

सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हम भारत माता के महान सपूत की प्रतिमा लोकार्पण कर रहे हैं। यह ऐसे समय में हो रहा है जब काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के कार्यक्रम चल रहे हैं। हम इतिहास जानते हैं, औरंगजेब का संबंध भी आगरा से ही था। शिवाजी ने औरंगजेब को चुनौती दी थी। उन्होंने औरंगजेब से कहा था कि तुम चूहे की तरह तड़पते रह जाओगे। उस समय राजस्थान में जोधपुर के राजा  नरेश महाराजा जसवंत सिंह थे। उनके सेनापति का नाम दुर्गादास राठौर था। औरंगजेब ने उस समय कई बार प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। औरंगजेब बेहद ही चलाक था। उसने महाराज जसवंत सिंह को फंसाने के लिए उनसे संधि कर ली। उसने महाराज से कहा कि आप हमारा सहयोग करें, फिर वो जसवंत सिंह को अफगानियों का मुकाबला करने के लिए ले गया और पीछे से उनकी हत्या कर दी’।

योगी ने दोहराए पीएम मोदी के 5 संकल्प 

इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच संकल्प भी दोहराए। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने कहा था कि प्रतीकों को समाप्त करेंगे, भारत के वीरों और जवानों का सम्मान करेंगे, एकता और एकात्मता के लिए काम किए जाएंगे, किसी को भी समाज में विद्वेष फैलाने की छूट नहीं देंगे। सभी को जाती, भाषा के आधार पर बांटने वालों से सावधान करेंगे और अंत में अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ताकि भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभरे’।

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.