Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज यानी सोमवार से मंदिर के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए, लेकिन सुबह से ही लाखों लोग दर्शन कर चुके हैं और अभी भी लोग मंदिर के बाहर बहुत भारी तादाद में मौजूद हैं। लेकिन भारी भीड़ के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ 24 घंटे के अंदर अयोध्या दूसरी बार पहुंचे हैं। दरअसल, अयोध्या, राम कथा पार्क हेलीपैड पर सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा और शासन के उच्च अधिकारी भी अयोध्या में पहुंचे हैं।
सीएम योगी ने किया हवाई सर्वे
सीएम योगी अयोध्या पहुंचे और उन्होंने हवाई सर्वे किया और पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। इसी के साथ सीएम योगी ने देखा कि मंदिर में भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद हैं। हालांकि बड़े अधिकारियों को इस बात का निर्देश दे दिया गया है।
#BreakingNews | सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर का हवाई सर्वेक्षण किया.#Ayodhya #RamJanmabhoomi #RamLallaVirajman #YogiAdityanath #NarendraModi #VHP #AyodhyaDham #AyodhyaRamTemple #UttarPardesh #Jantantratv@myogiadityanath |… pic.twitter.com/Xzvl7WE8tA
— Jantantra Tv (@JantantraTv) January 23, 2024
आठ हज़ार से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज करीब 2.5 से 3 लाख भक्तजन पहुंचे और रामलला के दर्शन किए , लेकिन इतनी ही संख्या में लोग इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, स्थानीय प्रशासन भक्तों को निरंतर दर्शन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. स्थिति नियंत्रण में है। आठ हज़ार से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी इस हेतु तैनात किए गए हैं।