नई दिल्ली: भारतीय टीम की भगवा जर्सी पर मचे बवाल में अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी कूद पड़े हैं। शनिवार को उन्होंने भगवा जर्सी को सपोर्ट करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम का भगवा रंग चुनने का फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नियमों के तहत होता है और भगवा रंग भारतीयों के लिए गर्व का रंग है।
दरअसल, चेन्नई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे शशि से जब भगवा जर्सी के विवाद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भगवा को मैं किसी राजनीति से क्यों जोड़ूं? इस कार्यक्रम में शशि भगवा रंग का कुर्ता पहनकर गए थे, जिस पर भी सवाल पूछा गया तो थरूर ने कहा, ‘भगवा भारत के लिए गर्व का रंग है और यह हिंदुस्तानी झंडे के तीन रंगों में एक है….इसलिए भगवा कुर्ता पहन कर मैं खुश हूं।’
बता दें कि आईसीसी के नए नियम के अनुसार अगर दो टीमों की जर्सी का रंग एक जैसा हो तो दोनों में एक टीम को अपनी जर्सी का रंग बदलना होता है। ऐसे में भारत ने ऐसा ही किया और यूनिफॉर्म का रंग भगवा और ब्लू किया गया। ज्ञात हो कि इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में भारत ने नीली और भगवा रंग की जर्सी पहनी थी, जिसे राजनीति से जोड़कर देखा गया था।