नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में मिली हार और राहुल गांधी के इस्तीफे की जिद पर अब भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अब पार्टी का नाम बदलकर ‘इस्तीफा नेशनल कांग्रेस’ कर देना चाहिये।
जिस प्रकार से @INCIndia में इस्तीफों की झड़ी लग रही है उसे देखते हुये…#INC 'इंडियन नेशनल कांग्रेस' का नाम बदलकर 'इस्तीफा नेशनल कांग्रेस' कर देना चाहिये।
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) June 29, 2019
कांग्रेस में चल रहे इस्तीफे के दौर पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा, “जिस प्रकार से @INCIndia में इस्तीफों की झड़ी लग रही है उसे देखते हुये INC ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ का नाम बदलकर ‘इस्तीफा नेशनल कांग्रेस’ कर देना चाहिये।”
कांग्रेस में इस्तीफों का दौर
गौरतलब है कि जब से राहुल गांधी ने इस्तीफे देने की जिद पकड़ी है, तब से कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। कई बड़े नेताओं ने इस्तीफा देकर राहुल गांधी से कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहने बात कही है।
इस्तीफा देने वाले बड़े नेताओं में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, एमपी प्रभारी और महासचिव दीपक बावरिया, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान समेत कई नेता शामिल हैं। अब तक कुल 120 नेता इस्तीफा दे चुके हैं।