नई दिल्ली- कर्नाटक में हाईवोल्टेज सियासी नाटक जारी है, जो अब महाराष्ट्र पहुंच चुका है। इसी कड़ी में बुधवार को हिरासत में लिए गए दो कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार और मिलिंद देवड़ा को रिहा कर दिया गया है। कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस जबरन बेंग्लुरु वापस भेज रही है।
बता दें कि दोनो कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार महाराष्ट्र के एक होटल में ठहरे इस्तीफा देने वाले कांग्रेस और जेडीएस विधायकों से मिलने पहुंचे थे। होटल के आसपास धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
Office of Milind Deora: Mr Milind Deora and other Congress leaders have been released. The police is taking Mr DK Shivkumar to the airport. He is being forcibly sent back to Bengaluru. https://t.co/dgIkOsYPZ1
— ANI (@ANI) July 10, 2019
कांग्रेसी नेताओं को रिहा किया गया
वहीं, कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत की, इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी विश्वास है कि सभी इस्तीफा देने वाले विधायक वापस आ जाएंगे। सभी विधायक वापस आ जाएंगे। डीके ने आगे कि कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन वाली पार्टी की सरकार बिल्कुल सुरक्षित है। मुझे उम्मीद है कि कोई विधायक पार्टी छोड़कर नहीं जाएगा।