नई दिल्ली: Bigg Boss Season 15: देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का आज से यानि (02/10/2021) से नेशनल टेलीविज़न, कलर्स पर आग़ाज़ होने जा रहा है, क्योंकि यह शो लोगों के सबसे पसंदीदा शो में से एक है। इसलिए सभी दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। इस बार दर्शकों को शो का इंतज़ार इसलिए भी है क्योंकि इस बार शो की थीम को पिछले सभी सीजन से हटकर बनाया गया है।
शो के फॉर्मेट ने बढ़ाई दर्शकों की एक्साइटमेंट
दरअसल, बीबी सीजन 15 में आने वाले सभी कंटेस्टेंट को इस बार सीधे नहीं बल्कि जंगल से गुजकर घर में एंट्री मिलेगी, जिसकी वजह से शो को लेकर दर्शकों की सोशल मीडिया पर फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी हैं। शो का फॉर्मेट और घर के अंदर की कई तस्वीरें और वीडियोज लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ा रहा है। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर घर के अंदर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें घर के हर कोने की झलक दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़े:- BIG BOSS OTT: एंटरटेनमेंट शो की जगह फाइट शो BB OTT ,प्रतीक सहजपाल पर भड़की दिव्या अग्रवाल !
बता दें, कि इस बार भी शो का सेट मुंबई के फिल्म सिटी में बनाया गया है। हर बार की तरह इसे फेमस प्रोडक्शन डायरेक्टर ओमंग कुमार ने ही डिजाइन किया है। इस बार की थीम दंगल है तो घर भी अंदर से काफी हरा-भरा नजर आ रहा है। वहीं बेडरूम का एरिया दिखने में बहुत ही सुंदर और आलीशान लग रहा हैं। बात करें अगर घर के किचन की तो किचन एकदम जंगल थीम को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है, जोकि हर बार के घर से काफी यूनिक भी है।
Bigg Boss Season 15: शो में नजर आएंगे बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 15’ 2 अक्टूबर से रात साढ़े 9 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जायेगा, वहीं वीकेंड के अलावा ये शो सोमवार से शुक्रवार को रात 10.30 बजे टेलीकास्ट होगा। इसके साथ ही आप इस शो के सभी एपिसोड को वूट ऐप पर भी देख सकते हैं। बीबी 15’ में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के अलावा करण कुंद्रा, जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश, विधि पांड्या, डोनल बिष्ट, अकासा सिंह, सिंबा नागपाल, उमर रियाज, साहिल श्रॉफ, ईशान सहगल, विशाल कोतिया और मीशा अय्यर भी नजर आने वाले हैं।