नई दिल्ली : फिल्मी दुनिया की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, Coronavirus Update उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सीएमओ ने सरोजनी नगर थाने में कल रात FIR दर्ज कराई है, इससे पहले कनिका के खिलाफ प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया था।
Coronavirus Update – कनिका कपूर की बढ़ी मुश्किलें
जाहिर है कि इससे कनिका कपूर की मुश्किल बढ़ सकती है, Coronavirus Update कनिका कपूर के खिलाफ सीएमओ ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 में एफआईआर दर्ज कराई है, शुक्रवार की रात लखनऊ के सीएमओ की ओर से कनिका कपूर पर ये FIR दर्ज कराई गई है, FIR के मुताबिक 14 मार्च को कनिका कपूर लंदन से लखनऊ वापिस लौटीं थीं।
लखनऊ एयरपोर्ट पर ही उनको कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उनको होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए थे, हालांकि उन निर्देशों को ना मानकर कनिका कपूर कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुई जिसकी वजह से उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. सरोजनी नगर थाने के क्राइम नंबर 196 के तहत यह एफआईआर दर्ज हुई है।
कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह भले ही सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं, मगर इस खबर से उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 96 सांसद परेशान हो गए हैं, ये वे सांसद हैं, जिनके साथ दो दिन पहले राष्ट्रपति भवन में दुष्यंत सिंह ब्रेक फास्ट कर चुके हैं, दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने वाले सांसद आइसोलेशन में जाने लगे हैं, मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इसकी शुरुआत कर दी है।
- कोरोना संक्रमित कनिका कपूर पर FIR दर्ज
- लापरवाही बरतने के आरोप में FIR दर्ज
- एयरपोर्ट पर अधिकारियों को चकमा देकर निकली थी कनिका
- कनिका ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा