Mother Killed Son: गोवा के एक इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक मां ने अपने ही मासूम बेटे की हत्या कर दी। यह सनसनी खेज घटना को बड़ी ही बेरहमी से इस मां ने अंजाम दिया और गोवा से कर्नाटक भागने की कोशिश कर रही थी। बता दें कि यह घटना सोमवार 8 जनवरी को घटित हुई। महिला का नाम सुचाना सेठ है जोकि बेंगुलरू में एआई कंपनी में बतौर सीईओ है। गोवा के होटल में चार साल के बेटे की हत्या कर बेंगलुरू भाग रही थी। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले से हड़कंप मच गया है और पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
हत्या करने का ये था कारण
बता दें कि गोवा पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने इस खौफनाक अपराध को इसलिए अंजाम दिया, ताकि उसका बेटा उसके पहले-पति से न मिल पाए। क्योंकि सुचाना सेठ ने अपने पहले पति से 2010 में शादी की थी। आरोपी महिला ने 2019 में अपने बेटे को जन्म दिया। हालांकि, पति के साथ विवाद के कारण दोनों का 2020 में तलाक हो गया। उस समय अदालत ने फैसला सुनाया कि बच्चे का पिता उससे हर रविवार को मुलाकात कर सकता है। इस बात से सुचाना बिल्कुल भी खुश नहीं थी।
पुलिस को कैसे हुई खबर?
दरअसल, गोवा के जिस होटल में महिला रुकी थी, वहां वह अपने चार साल के मासूम बच्चे को भी साथ लेकर आई थी। लेकिन जब महिला होटल छोड़कर निकलने लगी तो बच्चा उसके साथ नहीं था। महिला को अकेले जाते देखने के बाद होटल स्टाफ को शक हुआ तो उसने उससे बच्चे के बारे में पूछा। इस बात पर महिला ने कहा कि वह बच्चे को पहले ही घर भेज चुकी है। लेकिन जैसे कि हर होटल में कमरा चेक होता है। तो फिर महिला के होटल से निकलने के बाद जब होटल स्टाफ ने उसका कमरा चेक किया तो वहां उन्हें खून के धब्बे मिले। इस बात की जानकारी तुरंत होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस तुरंत पहुंची होटल
पुलिस तुरंत होटल में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। जब फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि वो अकेले ही होटल से बाहर निकली थी, जबकि उसका बेटा उसके साथ कहीं भी दिखाई नहीं दिया। पुलिस को तुरंत किसी बड़ी अनहोनी की आशंका लग गई। इसके बाद महिला को बेंगलुरू ले जाते समय ड्राइवर ने चित्रदुर्ग में एक पुलिस स्टेशन पर कैब को रोका और मामले की जानकारी दी। यहां जब चित्रदुर्ग पुलिस ने महिला के बैग की जांच की तो उसमें उसके बेटे का शव बरामद हुआ। दरअसल, वह होटल से बच्चे को मारकर बैग में भरकर निकली थी। तो वहीं, गोवा पुलिस की एक टीम महिला को हिरासत में लेने के लिए कर्नाटक रवाना हो गई है।