नई दिल्ली : Social Media आज के समय वो प्लेटफॉर्म है वहां कब क्या वायरल हो जाए किसी को मालूम नहीं चलता वैसे हर दिन social पर कुछ न कुछ छाया रहता कभी खबरें तो कभी किसी को ट्रोल करना कभी फन्नी videos हर समय कुछ न कुछ ….वहीं इन दिनों Social Media पर जानवरों के काफी Video Viral हो रहे हैं जिसमे से अभी Social पर एक Crocodile का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे यह वीडियो Orlando के Gatorland का है में जिसका नाम Sultan है।
यह Video गेटोरलैंड के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया.. वीडियो में साफ देख सकते हैं की मगरमछ निद्रा अवस्था में आराम कर रहा है और शख्स उसके पास खुद चलकर गया और सुल्तान के गले को खुजाने लगा और सुल्तान को काफी अच्छा लगा कि वो वहीं बैठा रहा और आनंद लेने लगा, वैसे तो मगरमच्छ सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है।
इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो को देख लोग काफी रिएक्शन भी दे रहे हैं, कुछ लोगों को ये वीडियो काफी खतरनाक लग रहा है।
https://www.instagram.com/p/CBbpVWnAbqL/
एक यूजर ने लिखा, ‘यह सच में काफी खतरनाक वीडियो है।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि सुल्तान को बहुत ज्यादा आनंद आया होगा. जैसे बिलकुल बिल्ली को आता है।
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो को मैं बार-बार देख रही हूं. ये बहुत ही प्यारा वीडियो है।