नई दिल्ली : एक तरफ जहाँ इस साल दुनिया भर के तमाम देशों सहित भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) का कहर देखने को मिल रहा है, वही इसी साल कई और आपदाएं भी लोगों की परेशानी को लगातार बढ़ा रही है। बीते दिनों अम्फान तूफ़ान (Cyclone Amphan) ने बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) में जमकर तबाही मचाई थी, जिसके बाद अब बारी है, तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) की, जो महाराष्ट्र (Maharashtra) तट से टकरा गया है और इसके बाद गुजरात (Gujrat), गोवा (Goa) सहित कई अन्य राज्यों में इस तूफ़ान से तबाही को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गूगल (Google) द्वारा तूफ़ान निसर्ग ट्रैकर (Cyclone Nisarga Live Tracker) के जरिये पल पल की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
Cyclone Nisarga Live Tracker : बारिश के साथ तेज़ तूफ़ान
मौसम विभाग (India Meteorological Department) की जानकारी के अनुसार तूफान निसर्ग महाराष्ट्र तट से टकरा गया है, जिसके बाद महराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ तेज़ तूफानों का सिलसिला जारी है। निसर्ग तूफ़ान के महाराष्ट्र तट से टकराने के बाद भू-स्खलन (Landfall) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चक्रवात के खतरे को देखते हुए पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, सेना, नौसेना, वायुसेना, कोस्ट-गार्ड, होम-गार्ड और अन्य सभी आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर है।
NDRF ने चक-चौबंद की व्यवस्था
तूफान निसर्ग से निपटने को लेकर की गई तैयारियों को लेकर एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) प्रमुख एसएन प्रधान का कहना है कि महाराष्ट्र और गुजरात में एनडीआरएफ (NDRF) की 43 टीम तैनात है। 21 टीम महाराष्ट्र में तैनात है। करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में इस तूफ़ान का व्यापक आसार देखने को मिल रहा है, जहाँ बारिश के साथ-साथ तेज़ हवाएं चल रही है।
वहीं गूगल ने इस तूफ़ान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैकर बनाया है, जिसके जरिये आप तूफान निसर्ग की मौजूदा स्थिति का पता लगा सकते हैं। हालाँकि मौसम विभाग का कहना है कि इसका असर 3 घंटे तक ही रहेगा। सरकार की तरफ से राहत और बचाव कार्य को लेकर पूरी तैयारी की गई है।