नई दिल्ली : देश में कोरोना से कोहराम मचा हुआ लोग इस बीमारी से भय के सायं में जी रहे हैं वहीं बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की तो वहां कोरोना तेजी से फैल रहा है, दूसरी तरफ बारिश के कहर ने तबाही मचा रखी है (Deer herd Video) ऐसे ही इस बीच मुंबई वासियों को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे आप खुद देखकर हैरान हो जाएंगे।
Deer herd Video वायरल
इन दिनों सोशल पर एक (Deer herd Video)हिरणों के झुंड का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मुंबई की मीठी नदी के किनारे का है जहां एक साथ हिरणों का भागते हुए झुंड देखा गया ।
Wow …. this is amazing! Some much needed positivity!
— Tanishaa S Mukerji (@TanishaaMukerji) July 3, 2020
इस वीडियो को एक भारतीय वन विभाग के अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, साथ ही शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, लॉकडाउन (Lockdown) के बीच यह सब एक पॉजिटिव प्रभाव है,यह शहर मुंबई के बीच में है. हमारी मीठी नदी की सफाई बहुत पहले ही शुरू हो गई थी. मां प्रकृति को अकेला छोड़ दो… ये एक बार फिर से जिंदा हो गई है, उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए कहा है यह अद्भुत नजारा 2 जुलाई का है।
वहीं लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे है ,शायद ही पहली बार इतने 2 हिरणों को एक साथ देखा गया होगा यह प्राकृतिक नजारा काफी खूबसूरत है।