नई दिल्ली : Delhi Metro Update : कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और खतरे के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने कड़े कदम उठाए हैं। खासकर दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान लोगों से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन तो करवाया ही जा रहा है, इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपये का चालान भी किया जा रहा है। सख्ती की कड़ी में शुक्रवार सुबह भी दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रा के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए शाहदरा मेट्रो स्टेशन और दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन एंट्री गेट को बंद कर दिया, वहीं इन स्टेशनों के एग्जिट गेट खुले रहे और लोग यहां से बाहर निकले। हालांकि, कुछ देर बाद ही दोनों ही मेट्रो स्टेशनों पर हालात सामान्य होते ही एंट्री गेट भी खोल दिए गए हैं।
ये है कारण
दिल्ली मेट्रो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान पीक आवर में ऐसा हो रहा है। दरअसल, भीड़ जब ज्यादा हो जाती है तो शारीरिक दूरी के नियम टूटने लगते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों पर तत्काल एंट्री गेट बंद कर दिए जाते हैं और हालात सामान्य होते ही एंट्री गेट खोल दिए जाते हैं। अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो में यात्रा के दौरान पीक आवर में ऐसा हो रहा है। दरअसल भीड़ जब ज्यादा हो जाती है तो शारीरिक दूरी के नियम टूटने लगते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों पर तत्काल एंट्री गेट बंद कर दिए जाते हैं।
Corona Alert: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 2 लाख से अधिक मामले, हजार से अधिक मौतें
यह स्टेशन हुए बंद
- शाहदरा मेट्रो स्टेशन (Shahdara Metro Station)
- दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन (Dilshad Garden Metro Station)
- मोहन नगर मेट्रो स्टेशन (Mohan Nagar Metro Station)
- शास्त्री पार्ट मेट्रो स्टेशन (Shastri Park Metro Station)
- सीलमपुर मेट्रो स्टेशन (Seelampur Metro Station)
- झिलमिल मेट्रो स्टेशन (Jhilmil Metro Station)
पिछल कई दिनों से प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए साकेत डीएमआरसी लगातार कुतुब मीनार, कश्मीरी गेट, शास्त्री पार्क, नई दिल्ली, चावड़ी बाजार और सीलमपुर स्टेशन पर एंट्री गेट को अस्थाई रूप से बंद करा रहा है, हालांकि इन स्टेशनों के एग्जिट गेट खुले रहते हैं और लोग यहां से बाहर निकल सकते हैं।