नई दिल्ली : दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की बुधवार से औचक कोविड-19 जांच होगी। राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के प्रशासन ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से आने वालों की औचक कोविड-19 जांच करने का फैसला जिलाधिकारी सुहास एल वाई की जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में लिया गया।
नोएडा स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिल्ली बार्डर पर तैनात रहकर लोगों की रैंडम सैंपलिंग (Random sampling) करेंगी ताकि ट्रैफ़िक बाधित न हो. इसके लिए DND, मयूर विहार-नोएडा बॉर्डर, कालिंदी कुंज, कोंडली, न्यू अशोक नगर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहेंगी. इसके अलावा नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-16, सेक्टर-18 आदि मेट्रो स्टेशनो पर भी टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी ।
अब तक नोएडा में 20,566 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 1 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक सबसे ज़्यादा 2,727 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में इस महीने आश्चर्यजनक रूप से संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. मंगलवार की शाम तक दिल्ली में उसके पिछले 24 घंटों में 6396 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, वहीं 99 लोगों की मौत हो गई ।