नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के द्वारका हाइट अपार्टमेंट्स में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। यहां 10 मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे के चलते 100 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है।
द्वारका हाइट अपार्टमेंट्स के फ्लैट नंबर 502 में भीषण आग लग गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया। समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। इस आग के चलते जानमाल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है। जानकारी के अनुसार, 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ये आग देर रात 1 बजे के करीब लगी है। अभी भी राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।