Delhi IAS Coaching: देश की राजधानी दिल्ली में तीन आईएएस स्टूडेंस्ट की मौत ने सभी को चौंका दिया है। राजेंद्र नगर के मशहूर कोचिंग सेंटर ‘Rao IAS’ कोचिंग सेंटर में शनिवार, 27 जनवरी की शाम को बारिश का पानी भर गया। पानी भरने के कारण वहां मौजूद 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इस दर्दनाक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि शनिवार शाम को दिल्ली में काफी तेज बारिश हो रही थी। जिसके कारण Rao IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। बेसमेंट में मौजूद लाइब्रेरी में तीनों स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे। तभी वहां बारिश का पानी भर गया, जिसकी वजह से वह लोग निकल नहीं पाए और उनकी मौत हो गई।
घटना के दौरान का वीडियो
View this post on Instagram
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी सैलाब की तरह बेसमेंट में भरता ही जा रहा है। धीरे-धीरे पानी इतना भर गया, कि लोगों का बसेमनेट से निकल पाना मुश्किल हो गया। वहीं घटना के दौरान कई लोग जान बचाते हुए भी दिखाई दिए। लोग पानी से बाहर निकल कर सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते नजर आ रहे हैं। तभी पानी एकदम से सैलाब की रह अंदर आ गया। इस बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में करीब 35 स्टूडेंट्स मौजूद थे। सभी धीरे-धीरे आहर निकलते नजर आए। पानी से बचने के लिए छात्र टेबल पर चढ़ने लगे। लेकिन 3 स्टूडेंट्स जिसमें से एक लड़की और दो लड़के थे, वह वहीं फंस गए और तीनों स्टूडेंट्स की मौत हो गई। बता दें कि ये स्टूडेंट्स केरल, उत्तर-प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले थे।
मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी ज्यादा टाइम लग गया। जलभराव काफी ज्यादा था, हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था। एनडीआरएफ टीम के आने के बाद बेसमेंट से पानी निकालना शुरू किया गया। इसके अलावा गोताखोरों की भी मदद ली गई थी। जिससे कोचिंग सेंटर में फंसे हुए बच्चों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।