नई दिल्ली- हाल ही में स्वच्छता अभियान के तहत लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ कई बीजेपी नेताओं ने सदन परिसर में झाड़ू लगाई, जिसमें मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी शामिल थी, लेकिन झाड़ू लगाने के तरीके को लेकर हेमा मालिनी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।
धर्मेंद ने हेमा से हाथ जोड़कर मांगी माफी
बता दें कि धर्मेंद्र ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया था, लेकिन अब लगता है उन्हें इसके लिए पछतावा हो रहा है। कम से कम धर्मेंद्र के ट्वीट से तो यही लग रहा है। धर्मेंद ने ट्वीट कर लिखा कि धर्मेंद्र ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिख रहे हैं। कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ”कुछ भी कह बैठता हूं…कुछ भी की भावना को… कुछ भी समझ बैठते हैं यार लोग… ट्वीट बादशाह. कुछ भी किया… बात झाड़ू की भी… तौबा तौबा… कभी ना करूंगा.. हमका माफी दई दो मालिक!
Kuchh bhi keh baithta hoon ……. kuchh bhi KI bhawna ko…. . Kuchh bhi samajh baithte hain yaar log …..TWEET BADSHAH🙏.kuchh bhi kiya …..baat झाड़ू की bhi ….tauba tauba …..kabhi na karon ga 🙏हम का माफ़ी दई दो मालिक🙏🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/sKwtMxA922
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 17, 2019
ये है पूरा मामला
बताते चले कि बीजेपी नेताओं ने सदन परिसर में झाड़ू लगाई, जिसमें मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी शामिल थी, लेकिन झाड़ू लगाने के तरीके को लेकर हेमा मालिनी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। एक फैन के जवाब में उत्तर देते हुए धर्मेंद्र ने कहा था कि हां फिल्मों में, मुझे भी अनाड़ी लग रहीं थी. मैंने मगर बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बंटाया है. मैं झाड़ू में माहिर था।