रश्मि सिंह|Diwali 2023 Upay: दिवाली एक बहुत बड़ा त्यौहार है, इस त्योहार को पूरी दुनिया बहुत धूमधाम से मनाती है। दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष विधान है। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी स्वयं धरती पर आती है और हर घर में जाती है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते है। इनमें झाडू का उपाय बहुत उपयोगी माना जाता है, आइए जानते हैं झाडू से जुड़े इन उपायों के बारे में।
दिवाली पर करें झाडू के महत्वपूर्ण उपाय
- दिवाली के दिन झाडू से जुड़े उपाय बहुत उपयोगी माने जाते है। ज्योतिष शास्त्र में झाडू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से माना गया है। अगर आप किसी वजह से धनतेरस के दिन झाडू नहीं खरीद पाए है तो दिवाली के दिन झाडू जरुर खरीदें।
- दिवाली के दिन नई झाडू खरीद कर अपनी पुरानी झाडू को भी इसी दिन घर से बाहर निकाल दें शास्त्रों में दिवाली के दिन झाडू का दान करना बहुत शुभ माना गया है।
- आर्थिक तंगी से परेशान है दिवाली के दिन तीन झाडू खरीदकर घर लाएं। अब इन झाडू को किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आ जाएं, इससे धन संबंधी दिक्कत दूर होती है।
- दिवाली की सुबह में नए झाडू से ही पूरे घर की सफाई करनी चाहिए। कोशिश इस्तेमाल के बाद इस झाडू का कहीं छिपाकर रखें जहां लोगों की नजर ना जाए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है।
- झाडू को माता लक्ष्मी का रुप माना जाता है, झाडू को कभी भी जोर से पटकना या फेंकना नहीं चाहिए। झाडू का अनादर करना मतलब धन की देवी मां लक्ष्मी अनादर करना होता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुठ कर चली जाती है।
- झाडू को कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए, इससे वास्तु दोष लगता है। झाडू को हमेशा जमीन में लिटा कर रखना चाहिए। झाडू को दरवाजे के पीछे छिपाकर रखना चाहिए।