Attack On Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में खतरनाक जानलेवा हमला हुआ। दरअसल वह पेनसिल्वेनिया में अपनी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। बटलर में उन्होंने जैसे ही स्पीच देना शुरू किया तभी लगातार गोलियों की आवाज सुनाई देने लगीं। इस खतरनाक हमले में एक गोली उनके कान को छूकर निकल गई। जिसके कारण उनके कान से खून बहने लगा।
वहीं अब गोली लगने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला रिएक्शन सामने आया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ‘आप सभी की प्राथनाओं के लिए बहुत धन्यवाद। भगवान् के कारण ही इस घटना पर नियंत्रण पाया गया और इसे रोका गया। हम इस घटना से डरेंगे नहीं, बल्कि और दृढ़ता के साथ सभी कठिनाइयों का सामना करेंगे। हम उन सभी लोगों के ठीक होने की प्राथना करते हैं, जो इस हमले में घायल हुए हैं’। उन्होंने आगे कहा, यह समय पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम सभी को एकजुट रहना है और बुराई को जीतने नहीं देना है। मैं अपने देश और आप सभी से बहुत प्यार करता हूं’।
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किए गए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘मुझे एक गोली कान के ऊपर लगी है। मुझे तुरंत पता लग गया था कि कुछ गड़बड़ है। मैंने एक तेज आवाज सुनी थी और फिर गोली चल गई। मुझे तुरंत महसूस हुआ कि मेरी स्किन को चीरती हुई गोली निकल रही है। काफी ज्यादा खून बह रहा था। दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चुनावी रैली में गोली मारी गई। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी औपचारिक रूप से ट्रंप को व्हाइट हाउस के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने वाली थी।अमेरिका में नवंबर में चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस हमले ने सभी को हैरान कर दिया है।