Delhi News: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक बड़ा दावा कर दिया है। अमानतुल्लाह खान ने आज सोमवार, 2 सितंबर की सुबह-सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘आज सुबह ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंच गई है। इसके साथ ही आप नेता ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि ED के अधिकारी सर्च वारंट के साथ उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच गए हैं। इसका उद्देश्य सर्च वारंट के नाम पर मुझे गिरफ्तार करना है। मेरे साथ पार्टी को इसी तरह परेशान किया जा रहा है। यह हमारी पार्टी को तोडना चाहते हैं।
ED की तानाशाही! pic.twitter.com/JgJgreIPfR
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी
इस वीडियों में विधायक ने आगे कहा कि ‘मैं आप सभी से वादा करता हूं जो भी मेरे अधूरे काम हैं वो मेरी टीम और सरकार कराएगी। मुझे यकीन है कि कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा’। वहीं आप विधायक अमानतुल्लाह खान के आरोप पर ED का कहना है कि जब टीम वहां पहुंची तो उन्होंने घर के दरवाजे नहीं खोले। वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर ईडी की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची। ईडी के अधिकारियों ने अमानतुल्लाह खान से पूछताछ करना शुरू कर दी है।
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
अमानतुल्लाह खान पर ईडी की कार्रवाई को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा है। बता दें कि पिछले एक साल में आम आदमी पार्टी के कई नेता अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं। AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, ‘ यह 2016 का एक मामला है। 8 साल से सभी एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग स्तर पर जांच कर चुकी है। यह केंद्र सरकार के लिए बहुत शर्म की बात है कि ACB उनकी, CBI उनकी जांच के बावजूद नहीं दिखा कि पैसे का लेन-देन हुआ है। केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में जितने भी सरकारी महकमें हैं वो खाली रहें। सारा देश देख रहा है कि किस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।’