रश्मि सिंह|ED Summons Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। केजरीवाल को ईडी ने 8वां समन भेजा है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 4 मार्च को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने केजरीवाल को समन भेजा है। इससे पहले ईडी ने दिल्ली के सीएम ने को 7 बार समन भेज चुके है। लेकिन एक भी समन पर केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए है।
#BreakingNews | CM केजरीवाल को ED ने 8वां समन भेजा #EDSummonsArvindKejriwal #DelhiLiquorScam #JantantraTv @ArvindKejriwal | @AamAadmiParty | @Nidaahmad78 pic.twitter.com/iPPpCTKRrX
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 27, 2024
केजरीवाल पर क्या है आरोप ?
जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति में घोटाले के आरोप लगे है। इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। वहीं, इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी ईडी ने जांच की है। केंद्रीय एजेंसियों ने अब तक इस मामले में आप के दो बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। ईडी केजरीवाल को बुलाने के लिए 7 समन भेज चुकी है।
ईडी ने कब-कब भेजा समन?
दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ईडी ने 8वीं बार समन भेजा है। इससे पहले ईडी ने 7 बार समने भेज चुकी है। लेकिन केजरीवाल एक भी समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए है। पहली बार ईडी ने केजरीवाल को 2 नवंबर को पहला समन भेजा था। लेकिन केजरीवाल इस समन पर भी पेश नहीं हुए। दूसरा समन 21 दिसंबर को भेजा गया। केजरीवाल इस बार भी पेश नहीं हुए। 3 जनवरी को तीसरी बार ईडी ने समन भेजा। उसके बाद ईडी ने 17 जनवरी को समन भेजा। फिर 2 फरवरी को ईडी ने केजरीवाल को समन भेजा। ईडी ने 14 फरवरी को 6वां समन भेजा और 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया। लेकिन केजरीवाल इस समन पर भी पेश नहीं हुए। 22 फरवरी को ईडी ने 7वां समन भेजा और 26 फरवरी को ईडी ने पूछताछ के लिए केजरीवाल को बुलाया लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। आज यानी 27 फरवरी को केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है और 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।