ED Action Against SP MP: उत्तर-प्रदेश की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई की है। ED ने कार्रवाई करते हुए लखनऊ के कानपुर रोड पर स्थित सांसद की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी की टीम आज बुलडोजर के साथ कानपुर रोड पर पहुंची है। ED निर्माण कार्य तोड़ने के लिए बुलडोजर के साथ बाबू सिंह कुशवाहा की संपत्ति पर पहुंची है। बता दें की बाबू सिंह कुशवाहा उत्तर-प्रदेश के जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज है। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार, 2 अगस्त को कार्रवाई शुरू की। NRHM केस में बाबू सिंह कुशवाहा जेल की हवा भी खा चुके हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस की जा रही है कार्रवाई
बता दें कि बाबू सिंह कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज की थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी की टिकट पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चुनाव लड़ा था। बीजेपी से कृपाशंकर सिंह को बाबू सिंह कुशवाहा ने चुनाव में मात दी थी। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के भाजपा को समर्थन दिए जाने के बावजूद बाबू सिंह कुशवाहा ने जीत हासिल की थी। हालांकि उनके खिलाफ काफी समय से आय से अधिक संपत्ति मामले में केस चल रहा है।
करोड़ों की संपत्ति की गई है जब्त
जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के हिलाफ लखनऊ के कानपुर रोड पर करोड़ों की जमीन के मामले में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में अब ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी अपने साथ बुलडोजर लेकर लखनऊ के कानपुर रोड पर स्थित सांसद की संपत्ति पर पहुंच चुकी है। साथ ही ED ने ये करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है।