नई दिल्ली : Social Media पर इन दिनों लगातार एक से एक जानवरों का वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है यूजर्स इन वीडियोज को देख खूब पसंद भी करते है वैसे आपने इंसानों को तो फैशन करते हुए बहुत से लोगों को देखा होगा वहीं इनमे से आप भी होंगे जो स्टाइलिश कपड़े पहनने का शौक रखते होंगे साथ ही अपने बालों को भी अपने हिसाब से लुक देते होंगे वहीं क्या आपने ये सुना है जानवर भी अपने बालों को अपने हिसाब से लुक देते है शायद ही कभी किसी ने देखा हो या सुना हो पर अब हम आपको कुछ ऐसा ही दिखाने वाले है जो आपने नहीं देखा होगा,वहीं इस बीच सोशल पर एक हाथी (Elephant Hairstyle Viral) ने अपने बालों को नया लुक दिया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Elephant Hairstyle Viral विडियो
वहीं Social Media पर इस हाथी के हेयर स्टाइल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है (Elephant Hairstyle Viral) यह प्यारा सा हाथी तमिलनाडु के मन्नारगुड़ी शहर के राजगोपालास्वामी मंदिर में रहता है, इस वीडियो को टीआरबी राजा ने अपने social अकाउंट से शेयर किया है साथ ही शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “बॉब-कट सेनगामालम हाथी, वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग इस देख खूब पसंद कर रहे है।
इस हाथी के बाल को दिन में 3 बार किया जाता है साफ
जानकारी के अनुसार इस हाथी का हेयर दिन में तीन बार साफ किया जाता है(Elephant Hairstyle Viral) इस हाथी को केरल के राजगोपालास्वामी मंदिर में पहली बार 2003 में लाया गया था,इस हाथी के शानदार हेयर स्टाइल को महावत एस राजगोपाल ने बनाया है यह इस हाथी का पूरा ख्याल रखते हैं। वीडियो देखने के बाद सोशल यूजर्स इस हाथी और इसका ध्यान रखने वाले शख्स की जमकर तारीफ कर रहे साथ ही लोग हेयर स्टाइल को देख अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।