रश्मि सिंह|Elvish Yadav Snake Venom Case: यूट्यूबर एल्विश यादव पर कुछ समय पहले ही पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने और लड़कियों को सप्लाई कराने का आरोप लगा था। उन पर यह आरोप था कि वे रेव पार्टी करवाते है। बात और तब ज्यादा बढी जब मेनका गांधी ने नोएडा में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं अभी यह मामला सान्त भी नहीं हुआ है कि अब इस केस में बिग बॉस ओटीटी के एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है।
मनीषा रानी का नाम सामने आया
रेप पार्टी और सांप कांड केस में एल्विश के साथ उनकी दोस्त और बिग बॉस ओटीटी रनरअप ‘मनीषा रानी’ का नाम भी सामने आया है। इतना ही नहीं मनीषा के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। दरअसल, ये दावा एक्टर फैजान अंसारी ने किया है। उन्होंने मीडिया को बताया है की मनीषा रानी भी ऐल्विश के साथ पार्टी में जाती थी। फैजान ने आगे कहा, इस केस में एल्विश के साथ मनीषा रानी भी शामिल है। उन्होंने एल्विश और मनीषा पर कई गंभीर आरोप लगाए है। यूट्यूबर के लिए कहा कि, एल्विश का बहुत बड़ा नेटवर्क है। उन्होंने ये भी दावा किया कि वह एक हफ्ते के अंदर एल्विश के खिलाफ कोर्ट में सबूत भी पेश करेंगे।