नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ के दूसरे पार्ट ‘केजीएफ 2’ के रिलीज़ होने का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ‘केजीएफ’ की बेशुमार सफलता के बाद अब फैंस इस ताक में बैंठे हैं कि, उन्हें कब ‘केजीएफ 2’ देखने को मिलेगी। अब फैंस का ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। क्योंकि कन्नड़ अभिनेता यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ किस तारीख को रिलीज़ होगी इसकी घोषणा आज कर दी जाएगी।

Farmers Protest Live: Singhu Border पर जबरदस्त बवाल || Clashes Breaks out at Protest Site
रिलीज़ डेट अनाउंस-
फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर शेयर इस बात की घोषण की है, कि आज शाम 6:30 फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी। डायरेक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘वादा निभाया जाएगा आज शाम 6:30 बजे’। आपको बताते चलें कि ‘केजीएफ’ में फेमस कन्नड़ अभिनेता यश ने लीड रोल निभाया था। लेकिन इस बार उनके साथ बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन भी नज़र आएंगे। संजय ‘केजीएफ 2’ में अधीरा का रोल निभाएंगे। फिल्म को 5 पांच भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम। हाल ही में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के हिंदी राइट्स 90 करोड़ रुपए में खरीदे हैंl

Rakesh Tikait के समर्थन में RLD उपाध्यक्ष Jayant Chaudhary|| Jayant Chaudhary Supports Rakesh Tikait
टीज़र ने जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ा-
आपको बता दें कि फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है। हाल ही में 7 जनवरी को यश के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही यश के फैंस को सरप्राइज देने के लिए टीज़र रिलीज़ किया गया था। ‘केजीएफ 2’ के टीज़र ने जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ा था। सिर्फ 24 घंटे में 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ पाकर टीज़र अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीज़र बन गया था। ‘केजीएफ 2’ का निर्माण विजय किरगंदूर द्वारा किया गया है और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट, होम्बेल फिल्म्स और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है।