नई दिल्ली: इन दिनों क्रिकेट का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 9 जुलाई को होगा। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला देखने को काफी एक्साइटेड हैं। तभी तो वह शूटिंग से समय निकालकर भारत-न्यूजीलैंड का ये मैच देखने लंदन जाएंगे।
बता दें कि आदित्य फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘मलंग’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच फिल्म की शूटिंग से 10 दिन का ब्रेक लेकर आदित्य लंदन जाने का प्लान कर रहे हैं। इस दौरान वह इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल का मैच देखने जाएंगे।
खबरों की मानें तो आदित्य ‘मलंग’ फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इस फिल्म में आदित्य के साथ दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। मलंग फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह कश्मीर में महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में आदित्य के साथ आलिया भट्ट और संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।