नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही एक नई फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर आउट हो गया है, साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है।
बता दें कि इस फिल्म में कृति और दिलजीत के अलावा फुकरे फेम वरुण शर्मा भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। तीनों स्टार्स के अलग-अलग पोस्टर रिवील किए गए हैं। मूवी 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘अर्जुन पटियाला’ फिल्म में कृति सेनन एक पत्रकार के रोल में हैं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कृति ने लिखा, “रिपोर्टिंग का क्रेज है, बिजली से भी तेज है। मिलिए रितु से।” फिल्म में वह एक बेहद तेज तर्रार रिपोर्टर के अंदाज में नजर आने वाली हैं।
वहीं, दिलीज दोसांझ की बात करें तो वह फिल्म में फिटनेस फ्रीक अर्जुन का कैरेक्टर अदा करेंगे। वहीं, वरुण के किरदार की बात करें तो वह ओनिडा का किरदार निभाएंगे। दरअसल, ओनिडा उनके किरदार का नाम है।
रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दिनेश विजान, भूषण कुमार, कृष्णन कुमार और Sandeep Leyzell प्रोड्यूस कर रहे हैं।