नई दिल्ली। बॉलिवुड फिल्मों में बायोपिक का दौर अपने सातवें चरम पर है। इस बीच अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करने जा रही है। परिणीति इस फिल्म में साइना का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म के लिए परिणीति खेल को अधिक बेहतर जानने के लिए जमकर ट्रेनिंग ले रही हैं।
ऐक्ट्रेस ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, पहले… और बाद में! सायना नेहवाल तुम यह कैसे कर लेती हो। इसके अलावा परिणीति ने यह भी खुलासा किया कि बायॉपिक की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।
आपको बता दे कि परिणीति की जंगह साइना का किरदार श्रद्धा कपूर निभाने वाली थी। मगर दूसरी फिल्मो में व्यस्त होने के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।