नई दिल्ली: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म के गाने ‘वखरा स्वैग’ का लॉन्चिंग इंवेट रखा गया था, जिसमें कंगना एक पत्रकार से भिड़ गई थीं। अब कंगना ने अपने वकील के जरिए पत्रकार के खिलाफ मानहानि का लीगल नोटिस जारी किया है।
कंगना की ओर से जारी किए गए इस नोटिस में कहा गया है, ‘कुछ पत्रकार जर्नलिस्टिक नॉर्मस का उल्लंघन कर रहे हैं, क्रिमिनल एक्टीविटी कर रहे हैं।’ कंगना के वकील ने आरोप लगाया कि ये पत्रकार उनकी क्लाइंट की खुलेआम मानहानि कर रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं।
Sir yeh dukan ko band karvayeinge aur inko jail bhi bhijvayeinge criminal kahin ke, how dare they threaten defame and intimidate Kangana … pic.twitter.com/W6Scuy3DWS
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 11, 2019
बता दें कि कंगना और पत्रकार के विवाद के बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना रनौत और निर्माताओं को पत्रकार से माफी मांगने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर कंगना और जजमेंटल है क्या के मीडिया इवेंट्स को कवर न करने की बात भी कही गई थी।
वहीं, इस मामले पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने मानहानि के नोटिस को ट्वीट कर लिखा, “सर ये दुकान को बंद करवाएंगे और इनको जेल भी भिजवाएंगे क्रिमिनल कहीं के। इनकी हिम्मत कैसे हुई कंगना को डराने, धमकाने और बदनाम करने की।”