Sanjay की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को सलमान ने कहा NO, आलिया को मिला सुनहरा मौका
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की नयी फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों पर धूम मचाने को तैयार है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नज़र आएंगी। आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार अदा करेंगी। इससे पहले आलिया ने कई बड़ी फिल्में की है और अपने अभिनय को लेकर सुर्खियां भी बटोरी है।उनकी रणवीर कपूर संग चल रहे मोहब्बत के किस्से सभी आम से हो गए हैं।
कौन है गंगूबाई काठियावाड़ी ?
गंगूबाई कठियावाड़ी की बात करें तो इनका असली नाम हरजीवनदास काठियावाड़ी था। गंगूबाई ने 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेंट से शादी कर ली थी। गंगूबाई हमेशा से मुंबई आकर हीरोइन बनना चाहती थी जिसके बाद शादी कर वे मुंबई चली गई। कुछ समय बाद ही गंगूबाई के पति ने उनको सिर्फ 500 रूपये के लिए एक कोठे में बेच दिया था।
जिसके बाद गंगूबाई की ज़िन्दगी ही बदल गयी। गंगूबाई के साथ ये सब होने से उनको एक नाम और मिल गया जो शायद किसी भी इंसान को बुराई की ओर ले जा सकता था। वो कोठेवाली गंगूबाई के नाम से जाने जाने लगी और कई बड़े गैंगस्टर और नेता के साथ उठने बैठने लगी, जिससे मुंबई मैं उनका दबदबा और पहचान बढ़ता गया।
पहले प्रियंका को ऑफर हुआ था रोल
इस फिल्म को पहले प्रियंका चोपड़ा को ऑफर किया गया था लेकिन प्रियंका ने इस फिल्म को साइन नहीं किया था जिसके बाद संजय ने आलिया को ये रोल ऑफर किया और आलिया ने इस फिल्म को साइन कर दिया, दरअसल सलमान और आलिया संग बनने जा रही इंशाअल्लाह के विवादों के चलते सलमान ने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे कर लिए थे , जिस वजह से ये प्रोजेक्ट को ही बंद कर दिया गया। लेकिन अब संजय लीला भंसाली ने आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए चुन लिया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग लगभग शुरू हो गयी है और ये फिल्म 11 सितंबर 2020 को सिनेमा घरों में धूम मचाएगी।