नई दिल्ली: किसान आंदोलन का अबतक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने समर्थन किया है. बता दें कि बॉलीवुड के कुछ लोग सीधे जमीनी स्तर पर किसानों संग बैठकर धरना दे रहें है, तो कई आर्थिक मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. और अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का नाम भी इसमें शामिल हो चुका है।

बता दें कि हाल ही में स्वरा भास्कर सिंघु बॉर्डर पर पहुंच गई थीं. किसान आंदोनल के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर स्वरा ने लंबा समय बिताया, और साथ ही वहां बैठे किसानों का हौसला भी बढ़ाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।
स्वरा भास्कर ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में लिखा कि, “किसानों का हौसला, उनका दृढ़ निश्चय देख काफी अच्छा लगा. ये दिन बेहतरीन रहा”
A humbling day, to see the grit, resolve and determination of protesting farmers and the elderly at #SinghuBorder #FarmersProtests pic.twitter.com/WIGg6bdqkF
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 17, 2020
बता दें कि तस्वीरों में स्वरा धरना दे रहे किसानों संग ही बैठी हुई हैं. वे बातचीत भी करती दिख दिख रही हैं. स्वरा मे अपने ट्वीट में किसानों के बुलंद हौसलों की तरफदारी की है।
#SinghuBorder #FarmersProtest pic.twitter.com/Ke1BMky4Pr
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 17, 2020
हालाकि स्वरा ने इसके साथ ही कई अन्य ट्वीट भी शेयर किए. और उन सब में भी स्वरा किसानों का समर्थन ही कर रहीं थी।
Heartbreaking 🥺😞 https://t.co/FiLDvBCEkL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 17, 2020
बता दें कि इसके साथ ही कई लोगों ने किसानों के समर्थन में शामिल होने पर उन्हे जमकर ट्रोल भी किया।
Reality behind scenes of #SwaraBhasker ..
Papi pet ke liye kuch bhi pic.twitter.com/JaRSffFObI
— Chand🌙G (@Nidar_Bharatiya) December 18, 2020
हालाकि स्वरा भास्कर का सोशल मिडिया पर ट्रोल होना कोई नई बात नही हैं. स्वरा आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में बनी रहतीं हैं।
This publicity chaser, What an opportunist #FarmersProtests #SwaraBhasker https://t.co/0an3lHnK6e
— What on earth (@ideasbraintrust) December 17, 2020
वैसे तो स्वरा का इस प्रदर्शन में शामिल होना भी हैरान नहीं करता है. सिंघू बॉर्डर पर पहुंचने से पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना समर्थन जाहिर कर दिया था. उन्होंने हर उस शख्स के खिलाफ भी बोला था जो किसानों के लिए अपशब्द बोल रहे थे।