नई दिल्ली: पॉपुलर डांस शो नच बलिए का नौंवा सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। शो की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी बीच शो के लिए दिलचस्पी बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, इस बार के शो में एक फेमस रेसलर जोड़ी भी फिल्मी गानों पर थिरकती नजर आएगी।
दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट इस बार के शो में अपने पति पवन कुमार के साथ नजर आएंगी। पवन कुमार भी नेशनल लेवल के रेसलर हैं। इन दोनों को सीजन 9 के लिए फाइनल कर लिया गया है।
शो के सूत्रों ने बताया, ‘गीता और पवन को नच बलिए के पिछले सीजन के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन किसी कारण वो यह शो कर नहीं कर पाए थे। हालांकि, इस बार शो में गीता और पवन के होने की उम्मीद जताई जा रही है।’
ऐसा पहली बार नहीं है जब गीता किसी रियलिटी शो का हिस्सा बन रही हैं। इससे पहले वह खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करती हुई नजर आई थीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जब एक रेसलर जोड़ी डांस के मंच पर आते हैं, तो कैसा नजारा होगा।