नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद ने ही पांच साल तक काम करने के लिए मुझे प्रेरित कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आपके इस चौकीदार ने आपके लिए जो कुछ भी किया है, उससे क्या आप खुश हैं? बाकि जो काम बचा है, वो काम भी यही चौकीदार पूरा करेगा।
विपक्ष पर पीएम मोदी का प्रहार
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवादी और उनके मददगार लोग चौकीदार से परेशान हैं। 2014 तक देश के अनेक शहरों में, लोगों के बीच में बम धमाके होते थे, कभी हैदराबाद, कभी अहमदाबाद, कभी काशी, कभी दिल्ली में आए दिन बम धमाके होते थे। आए दिन निर्दोष लोगों को मारा जाता था। ऐसा क्या हुआ कि मई 2014 के बाद सभी आतंकवादी संगठन पस्त पड़ गए।
‘कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद का हौवा खड़ा किया’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी पुलिस में, हमारी सुरक्षा एजेंसियों में पहले भी कोई कमी नहीं थी, कमी थी राजनीतिक आजादी की। जान दांव पर लगाकर हमारे सुरक्षाकर्मी आतंकियों को पकड़ते थे और ये महामिलावटी सिर्फ वोट के लिए ऐसे खतरनाक लोगों को छोड़ देते थे। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवादी घटनाओं की जांच सही से न हो, इसके लिए इन्होंने हिंदू आतंकवाद का हौवा खड़ा कर दिया। कांग्रेस के नामदार, इनके थिंकटैंक सभी हिंदुओं को आतंकवादी ठहराने लगे रहे।
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी की गया में जनसभा। #BharatBoleModiModi https://t.co/QKDGVBITGi
— BJP (@BJP4India) April 2, 2019
‘पांच साल में नीयत बदली’
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ये बम धमाके मोदी ने नहीं बंद कराये, आपके एक वोट ने बंद किये हैं। आपका वोट हिंदुस्तान की कितनी सेवा करता है, ये पांच साल में हिंदुस्तान ने देखा है। पांच साल में रीति बदली, नीति बदली और नीयत बदली है।