दुनिया की सबसे अमीर दंपति में अब तलाक होने जा रहा है। एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंन्ज़ी बेजोस ने इसका ऐलान किया। ट्वीटर के जरिये इस घटना की जानकारी दुनिया को हुई । तालाक की प्रोसीडिंग की अगर बात की जाये तो ये अमेरिका के वॉशिंगटन में होगी। यह दुनिया की सबसे अमीर जोड़ी है इसलिए अनुमान है कि अभी तक की ये सबसे मंहगी तलाक होगी क्योंकि इसके सेटलमेंट की राशि अभी तक की सबसे अधिक मानी जा रही है।
जेफ बेजोस की नेट वर्थ इस वक्त 137 बिलियन डॉलर है। क्योंकि मैकेन्जी और बेजोस पिछले 25 सालों से साथ हैं। इसलिए जहिर सी बात है कि ऐमोजॉन को साहित इतने बड़े एंपायर को खडा करने में उनका भी सहयोग रहा है ।
बता दें कि बेजोस के पास ऐमाजॉन के साथ-साथ कई और कंपनियां भी हैं। जिसमें एक स्पेस एजेंसी ब्लू ऑरिजिन के अलावा अमेरिका का पॉपुलर अखबार वाशिंगटन पोस्ट भी शामिल है।
ये दोनो दंपत्ति तलाक एक ऐसे स्टेट में दे रहे हैं जहां का नियम है कि अगर दंपत्तियों के बीच तलाक हुआ तो संपत्ति का विभाजन एक समान यानी आधा-आधा होगा। इसलिए तलाक होते ही दुनिया का सबसे अमीर इंसान की दौलत आधी हो जायेगी। इसके साथ ही मैकेन्ज़ी बेजोस तलाक होते ही 60 मिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे अमीर महिला हो जायेगी ।