नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के 500 से ज्यादा इलाकों में ‘मैं भी चौकीदार कैंपेन’ को आगे बढ़ाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशभर के 500 इलाकों में सीधा संवाद कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज देशभर में करीब 500 से अधिक स्थानों पर इसी प्रकार से देश के लिए कुछ कर गुजरने वाले, देश के सम्मान में ही अपना गर्व अनुभव करने वाले लाखों लोगों से तकनीक के माध्यम से मुझे मिलने का सौभाग्य मिला है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आलोचकों ने मेरा खूब प्रचार किया।
आज देशभर में करीब 500 से अधिक स्थानों पर इसी प्रकार से देश के लिए कुछ कर गुजरने वाले, देश के सम्मान में ही अपना गर्व अनुभव करने वाले लाखों लोगों से तकनीक के माध्यम से मुझे मिलने का सौभाग्य मिला है: पीएम @narendramodi #MainBhiChowkidar https://t.co/NqQLOaZUNV pic.twitter.com/QJjCZ9oVfS
— BJP (@BJP4India) March 31, 2019
‘बीजेपी ने मुझे दायित्व दिया’
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में बीजेपी ने मुझे दायित्व दिया, उसके बाद मुझे देश के कौने कौने में जाने की नौबत आई। तब मैंने देश के लोगों से कहा थी कि आप दिल्ली का दायित्व जो मुझे दे रहे हैं उसका मतलब है कि आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं। मैंने तब कहा था कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि मैं जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा। एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।