लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि इन दोनों पार्टियों के बीच ऑफिशियल बातचीत हुई है। इस बातचीत में बातचीत में दिल्ली और हरियाणा में गठबंधन की बात हुई है, पंजाब पर बाद में चर्चा होगी।
बता दें कि पूर्ण राज्य का मामला दोनों ही पार्टियों के लिए बेहद अहम है। वहीं, बात करें गठबंधन की तो दोनों पार्टियां लगातार एक-दूसरे के संपर्क में बनी हुई है, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है, हालांकि, बैठकों का दौर लगातार जारी है।
‘आप’ सांसद संजय सिंह ने गठबंधन पर कहा है कि कांग्रेस ने अभी तक कोई आधिकारिक चर्चा शुरू नहीं की है, जो भी फॉर्मूला आ रहा है वह टीवी में और मीडिया में दे रहे हैं। हमको कोई फॉर्मूला नहीं मिला है।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को जो प्रस्ताव शरद पवार के ज़रिए भिजवाया गया था उसपर भी राहुल का पार्टी पर कोई जवाब नहीं आया है।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने जो विशाखापट्नम में बोला वो राहुल गांधी से पहली बैठक के बारे में है, जिसमें कुछ नया नहीं क्योंकि, राहुल गांधी से उसके बाद कोई मीटिंग नहीं हुई है।’