नई दिल्ली- प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी गुरुवार को एकदिवसीय पंजाब दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने 106वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश की Intellectual Creativity और Identity उसके इतिहास, कला, भाषा और संस्कृति से बनती है। ऐसे में हमें विधाओं के बंधन से मुक्त होकर शोध करना होगा। छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान का नया नारा दिया।
It is now a time to take one more step forward.
Jai Jawan, Jai Kisan, Jai Vigyan, Jai Anusandhan : PM @narendramodi https://t.co/AE0QdsPGfB
— BJP (@BJP4India) January 3, 2019
पीएम मोदी ने कहा उन्होंने कहा कि अब ऐसी रिसर्च की जरुरत है, जिसमें Arts और Humanities, सोशल साइंस, साइंस और टेक्नोल़ॉजी के Innovation का Fusion हो।
‘भारत के विज्ञान को महत्वाकांक्षी बनना होगा’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उन्नत भारत बनाने के लिए आज भारत के विज्ञान को महत्वाकांक्षी बनना होगा। हमें सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं करनी, हमें श्रेष्ठता दिखानी होगी। हमें सिर्फ रिसर्च करने के लिए रिसर्च नहीं करनी है, बल्कि अपनी Findings को उस स्तर पर ले जाना है जिससे दुनिया उसके पीछे चले।
‘कृषि विज्ञान में काफी प्रगति की’
पीएम मोदी ने कहा कि हमने कृषि विज्ञान में काफी प्रगति की है, हमारे यहां पैदावार, गुणवत्ता बढ़ी है, लेकिन न्यू इंडिया की जरुरतों को पूरा के लिए विस्तार की ज़रूरत है। Big Data, AI, Blockchain से जुड़ी तमाम टेक्नॉलॉजी का कम कीमत में कारगर इस्तेमाल खेती में कैसे हो इस पर हमारा फोकस होना चाहिए।
2019 का शंखनाद
बता दें कि पीएम मोदी के इस दौरे को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, मिशन 2019 के लिए 20 राज्यों में लगभग 100 रैलियां कर सकते हैं, जिसकी शुरूवात पंजाब से होने जा रही है। 2014 में हुए आम चुनाव में 13 लोकसभा सीटों में से बीजेपी-अकाली गठबंधन को 6 सीटें मिली थी इसके अलावा आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर तो वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी ।