लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ‘बल्लामार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय पर सख्ती दिखाई है। निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने वाले आकाश का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि वह चाहे किसी का भी बेटा हो, ऐसे नेता को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। पीएम मोदी की सख्ती के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कसा तंज
देश भर में हर स्तर पर सत्ताधारी पार्टी के लोगों द्वारा जिस प्रकार से कानून को खुलेआम हाँथ में लेकर हर प्रकार की अराजकता फैलाई जा रही है वह लगातार गंभीर चिन्ता का विषय बना हुआ है। लेकिन बीजेपी नेतृत्व के यदाकदा फटकार से अबतक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है और नआगे कोई गारण्टी है।
देश भर में हर स्तर पर सत्ताधारी पार्टी के लोगों द्वारा जिस प्रकार से कानून को खुलेआम हाँथ में लेकर हर प्रकार की अराजकता फैलाई जा रही है वह लगातार गंभीर चिन्ता का विषय बना हुआ है। लेकिन बीजेपी नेतृत्व के यदाकदा फटकार से अबतक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है और नआगे कोई गारण्टी है।
— Mayawati (@Mayawati) July 3, 2019
निगम अधिकारी की बैट से की थी पिटाई
बता दें कि हाल ही में इंदौर में निगम अधिकारियों की टीम क्षेत्र में जर्जर मकानों को तोड़ने पहुंची थी। यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अधिकारी यहां के जर्जर मकानों को खाली कराने गए थे। इस दौरान आकाश की अधिकारियों से बहस हो गई। वीडियो में आकाश बैट से अधिकारियों पर हमला करते दिखाई दे रहे है। आकाश और अधिकारियों के बीच बहस हुई, लेकिन बाद में इस बहस ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि आकाश ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की। नगर निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट करने पर कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था निगम अधिकारी को बैट से पीटते हुए आकाश का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर त्वरित एक्शन लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।