नई दिल्ली- गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम के पंजाब दौरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि हमारे पीएम अपनी खुद की खुली किताब राफेल परीक्षा से भाग गए। पीएम मोदी तो लवली यूनिवर्सिटी भाग गए। राहुल ने आगे लिखा कि मैं वहां के छात्रों से अनुरोध करता हूं कि सम्मानपूर्वूक पीएम से मेरे द्वारा कल पूछे गए सवालों के जवाब मांगे।
So it seems our PM has fled Parliament & his own open book Rafale exam & is instead lecturing students at Lovely Univ. in Punjab, today.
I request the students there to, respectfully, ask him to please answer the 4 questions posed to him by me, yesterday. #RafaleScam
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 3, 2019
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पीएम मोदी से पांच बड़े सवाल पूछे थे।
1. वायुसेना ने दाम का विरोध किया या नहीं?
2. विमान सस्ता तो 126 विमान क्यों नहीं खरीदे?
3. राफेल के दाम बढ़ाने का फैसला किसका था?
4. अनिल अंबानी की कंपनी को ठेका क्यों दिया गया?
5.एचएल के बजाए अनुभवहीन कंपनी को ठेका क्यों दिया गया?
अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप
राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मोदी सरकार ने देश के साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए चोरी किए है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तीस हजार करोड़ रुपए का फायदा अपने दोस्त अनिल अंबानी को पहुंचाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वायुसेना के अधिकारियों ने राफेल पर समझौते का विरोध किया, लेकिन पीएम मोदी ने सभी विरोध को दरकिनार करते हुए समझौता किया।
इंटरव्यू पर ली चुटकी
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर तंज कसते हुए कहा कि आपने उस दौरान पीएम का मूड देखा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपसे ही सवाल किया जा रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पता नहीं पीएम मोदी किस दुनिया में है।