नई दिल्ली- कर्नाटक में हाईवोल्टेज सियासी नाटक जारी है, जो अब महाराष्ट्र पहुंच चुका है। इसी कड़ी में दो कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार और मिलिंद देवड़ा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनो कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार और मिलिंद देवड़ा महाराष्ट्र के एक होटल में ठहरे इस्तीफा देने वाले कांग्रेस और जेडीएस विधायकों से मिलने पहुंचे थे। होटल के आसपास धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
Mumbai: #Karnataka Minister DK Shivakumar, Milind Deora & other Congress leaders who were detained, have been kept at Kalina University rest house. They were sitting outside Renaissance – Mumbai Convention Centre Hotel when they were detained by police. pic.twitter.com/K2EgyB3O6f
— ANI (@ANI) July 10, 2019
संकट में कुमार सरकार
बता दें कि कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के 13 विधायकों के इस्तीफे देने के बाद राज्य की एचडी कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई है। इस स्थिति को संभालने के लिए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार बुधवार को मुंबई में बागी विधायकों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन विधायकों ने उनसे मिलने से मना कर दिया। इसी बीच मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर शिवकुमार को समर्थन देने के बात कही।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार हिरासत में लिए गए
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने डीके शिवकुमार से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उन्हें हर तरह से समर्थन देने को तैयार हैं। मैं कर्नाटक के विधायकों से अनुरोध करता हूं कि वे बेंगलुरु लौट जाएं और मामले को संवैधानिक तरीके से सुलझाएं। बीजेपी महाराष्ट्र में अपनी ताकत का दुरुपयोग कर इस घटना को प्रायोजित कर रही है।’
धारा 144 लागू
रुठे विधायकों को मनाने के लिए शिवकुमार मुंबई पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुंबई के रेनिसन्स होटल में बुकिंग कराई थी, लेकिन उन्हें होटल में घुसने तक नहीं दिया गया, जिसके बाद बुकिंग रद्द करानी पड़ी। इतना ही नहीं शिवकुमार को हिरासत में लिया गया है और होटल के पास धारा 144 लागू की गई है।