नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गई है। हालांकि, इस आग से किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। राज्य की पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
गुलमर्ग में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई, जिससे कई दुकानों जलकर खाक हो गई है। आग लगने से दुकानों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है।