दिल्ली की तरह पंजाब में भी भारी बारिश के कारण कुछ हिस्सों में जलभराव की स्तिथी पैदा हो गई है. इस स्तिथी को मद्देनजर रखते हुए आज पंजाब मुख्यमंत्री मान के निर्देशों पर सभी विभागों के अधिकारियो की मीटिंग चीफ सेक्रेटरी द्वारा की गई.
एक्शन मोड में पंजाब सरकार
दिल्ली की तरह पंजाब के कुछ हिस्सों में जलभरान की स्तिथी देखने को मिल रही है. जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार ने इस समस्या को हल करते हुए बैठक का आयोजन किया. वहीं इस बैठक में स्तिथी का पहले से अनुमान लगाते हुए सरकार ने रेस्कयू ऑपरेशन की तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया है.
मीटिंग में स्तिथी का लेंगे जायजा
वहीं आपको बता दें कि आज हुई इस मीटिंग में पूरे राज्य में इस समय कैसी स्तिथी है. इस बात का जायजा मीटिंग में शामिल सभी अधिकारियों से लिया गया. वहीं ना सिर्फ चीफ सैक्रेट्री इस मीटिंग में स्तिथी का जायजा लेने वाले है. इस मीटिंग को जानकारी सामने आई की मीटिंग के समाप्त होने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान भी संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे
जनता से मुख्यमंत्री ने करी अपील
इस मामले में मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह किसी तरह की घबराहट में ना आएं इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट भी किया इस ट्वीट में उन्होने कहा कि हर छोटे और बड़े अधिकारियों से पंजाब के कोने-कोने से पानी के पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है इसका सामना हम सभी ने मिलजुल कर करना है. वहीं इसी के साथ स्तिथी को देखते हुए लोगों को आश्वासित किया गया कि सरकार लोगों के साथ है और हर संभव सहायता की जाएगी.
➡️#Bhagwantmann ने ट्वीट कर कहा: "प्राकृतिक आपदा से हम मिलकर मुकाबला करेंगे"
➡️सरकार सभी लोगों के साथ है, हर संभव मदद की जाएगी…@BhagwantMann @AamAadmiParty @ArvindKejriwal #Bhagwantmann #AamAadmiParty #HeavyRain #latestupdate #breaking #jtv pic.twitter.com/SIbdjvQSUr
— Jantantra Tv (@JantantraTv) July 10, 2023
बिजली जाने से लोग परेशान
वहीं अचानक आई तेज बारिश और जलभराव के कारण बहुत इलाके ऐसे है जहां 2 दिनों से बिजली जाने के कारण लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस कारण पीने के पानी और खाने की व्यवस्था भी चरमरा गई है. लेकिन सरकार ने इस समस्या को देखते हुए ट्वीट कर लोगों को आश्वासित किया है.