Bahraich News: उत्तर-प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने वहां के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बहराइच की महसी तहसील में भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों को बचाने की कवायद लगातार जारी है। प्रशासन लगातार भेड़ियों को पकड़ने के प्रयास कर रहा है। वहीं वन विभाग की टीम ने गुरूवार, 29 अगस्त को एक भेड़िये को पकड़ लिया है। बहराइच के लोगों के लिए ये एक बड़ी राहत की खबर है।
अबतक 4 भेड़ियों पर कस चुका है शिकंजा
प्रशासन की तरफ से किए गए तमाम प्रयासों के बाद अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। आज गुरूवार को भी एक भेड़िया पकड़ा गया है। फिलहाल अभी बचे हुए 2 भेड़ियों की तलाश अभी जारी है। आदमखोर भेड़ियों की तलाश के लिए प्रशासन ने पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया था। पूरी रात मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने इस भेड़िये को पकड़ा। इस आदमखोर भेड़िये को महसी के सिसैया के कछार में वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर पकड़ लिया। सूचना के मुताबिक़ फिलहाल 2 भेड़ियों की तलाश वन विभाग की टीम कर रही है।
अरुण सक्सेना ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
बता दें कि वहीं उत्तर प्रदेश के वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना ने बुधवार को बुधवार पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। साथ ही बचाव अभियान के विषय में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि ‘भेड़ियों से लोगों को बचाने के लिए विभाग लगातार काम कर रहे हैं। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। तब तक हमने लोगों से लाठी-डंडे लेकर घरों में दरवाजे बंद कर सोने की अपील की है। जिन घरों में शौचालय या दरवाजे नहीं हैं उनके लिए सरकार की ओर से इसका इंतजाम किया जा रहा है’। उन्होंने आगे कहा कि ‘यहां पुलिस टीम, वन विभाग और अन्य विभाग सभी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। जल्द ही भेड़िये पकडे जाएंगे’।