G-20 SUMMIT: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन नहीं होंगे बैठक में शामिल
भारत जी-20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के राष्ट्रपति ऋषि सुनक,सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान समेत दुनिया के तमाम बड़े राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। 9-10 सितंबर के बीच आयोजित हो रहे शिखर सम्मेलन को लेकर उम्मीद थी कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इसमें हिस्सा लेंगे लेकिन अब चीन ने कह दिया है कि जिनपिंग बैठक में शामिल होने के लिए भारत नहीं आ रहे है।
G-20 SUMMIT: जी20 समूह में ये देश हैं शामिल
जी20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं। समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
G-20 SUMMIT: क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी बस अड्डा जाने वाले लोगों के लिए कोई रोकटोक नहीं है। कुछ जगहों पर उन्हें रूट डायवर्जन से जूझना पड़ सकता है। नई दिल्ली जिले के वास्तविक निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली जिले के भीतर आने-जाने की अनुमति होगी।
मेट्रो स्टेशन को लेकर भी विशेष तैयारी कई गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार जिन रूट्स पर वीवीआईपी मूवमेंट होना है उन रूट्स पर पड़ने वाले मेट्रो स्टेशनों को इस मूवमेंट के दौरान पूरी तरह से बंद रखा जाएगा । साथ ही इस सम्मेलन के दौरान जिन मेट्रो स्टेशन के पास जी20 की बैठक होनी है उनके गेट्स को इस दौरान बंद रखा जाएगा।