नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नाम पर पार्टी विधायकों से पैसा वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। चार छात्रों का एक गिरोह मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी के विधायकों और सांसदों से पैसा मांगते थे। इस मामले पर जब एक विधायक ने जांच की तो इस मामले का खुलासा हुआ।
चंद्रबाबू के नाम पर ठगी
जानकारी के अनुसार, 7 जून को टीडीपी के पूर्व विधायक बंडारू सत्यानारायण के पास पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नाम पर फर्जी कॉल आई। आरोपी ने उनसे 10 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद सत्यनारायण ने मामले की जांच की तो कॉल को फर्जी पाया।
जगन मोहन के निजी सचिव के नाम पर भी पैसे ऐंठे
इससे पहले 6 जून को भी गैंग के एक सदस्य ने सीएम रेड्डी के निजी सचिव के नाम पर वाईएसआर कांग्रेस विधायक एस अप्पाला राजू को फोन किया और कहा कि सीएम उनसे 15 लाख रुपए लेना चाहते हैं। इस पर विधायक ने उन्हें 15 लाख रुपए दे दिए।
वहीं, सत्यनारायण ने जब इस मामले के बारे में पुलिस को बताया तो उन्होंने पाया कि ऐसी कई फ्रॉड कॉल की घटनाएं हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने खुलासा किया कि चार छात्र फर्जी कॉल के द्वारा विधायकों और सांसदों से पैसे लेते हैं।
मामले का खुलासा होने पर पाया गया कि प्रदेश में पढ़ाई करने वाले चार बीटेक के छात्र सीएम जगन और चंद्रबाबू नायडू के नाम पर विधायकों और सांसदों से फर्जी कॉल के द्वारा पैसा मांगते हैं। आरोपियों की पहचान विष्णु मूर्ति, तरुन कुमार, जय कृष्ण, जगदीश के नाम पर हुई है।